Breaking News

निगम आयुक्त सचिन गुप्ता लगातार एक्शन मोड में।

पंचकूला नगर निगम के आयुक्त श्री सचिन गुप्ता लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार के बाद शनिवार को आयुक्त एक बार फिर एक्शन मोड में दिखे। आयुक्त ने वार्ड पार्षदो के साथ मिलकर वार्ड 5 और वार्ड 2 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीएमसी अपूर्व चौधरी और चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर भी मोजूद रहे। निरीक्षण के दौरान दोनों वार्ड में जहां कहीं भी सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई, वहां सफाई व्यवस्था बनाए रखने के आदेश सीएसआई को दिए। इस दौरान उन्होंने दोनों वार्ड में दुकानदारों से बातचीत की और मार्केट में सफाई व्यवस्था के बारे पूछा। जहां दुकानदारों ने मार्केट में निरंतर सफाई होने बारे बताया। इसके साथ ही आयुक्त ने दुकानदारों से यह भी पूछा की क्या आपको सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी को पैसे तो नहीं देने पड़ते। दोनों वार्ड में निगम आयुक्त ने सुपरवाइजर को अटेंडेंस रजिस्टर के साथ मौके पर बुलाकर सफाई कर्मचारियों की हाजरी चेक की। हाजरी को लेकर निगम आयुक्त ने कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी एक दूसरे की हाजरी नहीं लगाएगा और यदि किसी भी सफाई कर्मचारी ने किसी की दूसरे की हाजरी लगाई तो ऐसे में हाजरी लगाने वाले की 10 दिन की गैर हाजरी लगाई जायेगी और यदि फिर इस प्रकार की गलती की तो एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। सफाई निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर भी बात हुई जिसपर आयुक्त ने सीएसआई को आदेश दिए कि जल्द बायोमेट्रिक अटेंडेंस का हल किया जाए। आयुक्त ने डोर टू डोर कचरे के निरंतर उठान को लेकर भी सीएसआई को आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त सचिन गुप्ता सेक्टर 15 के शौचालय में भी पहुंचे जहां उन्होंने शौचालय की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने शौचालय में मोजूद सफाई कर्मचारी से कहा कि शौचालय में निरंतर फिनाइल का इस्तेमाल करें ताकि शौचालय में बदबू ना हो। आयुक्त ने सेक्टर 15 की मार्केट में बन रहे नए शौचालय का भी निरीक्षण किया, जिसको जल्द बनाए जाने को लेकर आयुक्त ने निर्देश दिए। सेक्टर 15 की मार्केट में लगे हाइड्रोलिक डसबीन की हालत को देखकर आयुक्त ने डस्टबिन को जल्द ठीक करवाने का आश्वासन वार्ड पार्षद जय कौशिक को दिया। वहीं वार्ड 2 में गांधी कालोनी के पास पुलिया के नजदीक फैली गंदगी पर निगम आयुक्त ने नाराजगी दिखाई और सीएसआई से तुरंत सफाई करवाने को कहा। आयुक्त ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्य को तत्परता से करें और यह निरीक्षण हर हफ्ते किसी न किसी वार्ड में जरूर होगा।

About ANV News

Check Also

एमसीसी ने कम्युनिटी सेंटर ईडब्ल्यूएस हाउस, धनास में ‘रुपया स्टोर’ शुरू किया

चंडीगढ़, 10 जून:-पूरे शहर में जहाँ आवश्यकता हो वहाँ ‘रूपी स्टोर’ शुरू करने के उद्देश्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share