पंचकूला
पॉलीथीन रखने वालों के विरुद्ध पंचकूला नगर निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। एक बार फिर नगर निगम की सफाई शाखा ने शुक्रवार को छापेमारी कर 1 क्विंटल पॉलीथीन बरामद किया है। मुख्य सफाई निरीक्षक श्री अविनाश सिंगला ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 स्थित गर्ग पॉलीमर्स नामक फैक्ट्री में पॉलीथीन पड़े होने बारे सूचना मिली थी। जिसके बाद उप निगम आयुक्त श्री अपूर्व चौधरी और सफाई शाखा की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी की और मौके से 1 क्विंटल पॉलीथीन बरामद कर फैक्ट्री चालक का 25 हजार रुपए का चालान काटा। श्री अविनाश सिंगला ने बताया कि फैक्ट्री चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक बनाता है लेकिन फैक्ट्री से जो 1 क्विंटल नॉन बायो डीग्रेडेबल पॉलीथीन बरामद हुआ है वो पुराना स्टॉक था। निगम आयुक्त आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने कहा कि पंचकूला जल्द ही प्लास्टिक मुक्त बनेगा। उन्होंने नॉन बायो डिग्रेडेबल प्लास्टिक बनाने वाले फैक्ट्री चालकों को चेताते हुए कहा कि ऐसे फैक्ट्री चालक बाज आ जाएं अन्यथा ऐसे फैक्ट्री चालकों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन रखने और बनाने वालों पर निगम की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। निगम आयुक्त ने पंचकूला के दुकानदारों और जनता से निवेदन किया कि वे पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करें। उन्होंने कहा कि पंचकूला को पॉलिथीन मुक्त करने में पंचकुलावासी भी अपना सहयोग दें और मार्किट में समान लेने जाते वक्त स्वय घर से कपड़े का बैगा ही लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि उन लोगों पर निगम की खास नजर है जोकि पॉलीथीन बेच कर वातावरण को खराब कर रहे हैं।
वहीं महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने भी लोगों से पॉलीथीन का इस्तेमाल बंद करके कपड़े या जूट के बैग का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। महापौर ने कहा कि पॉलीथिन कभी नष्ट नहीं होती है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पॉलीथिन प्रयोग के कई दुष्परिणाम हैं। इसका प्रयोग सांस और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही कैंसर का खतरा भी बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलीथीन बैग का उपयोग कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटों तक किया जाता है और उसके बाद फेंक दिया जाता है, इसके चलते नालियाँ और नाले जाम हो जाते हैं। जानवर भी कूड़े करकट के साथ उन्हें खा लेते हैं और मर जाते हैं।
इस दौरान मौके पर जेई सचिन धीमान, सहायक सैनिटरी इंस्पेक्टर अजय सूद भी मोजूद रहे।