Breaking News

पार्षद निर्मला देवी ने SDE Jagdeep Singh JE Sanjeev Kumar ki मौजूदगी में हाउस इंडिकेटर लगाने का कार्य शुरू करवाया

आज मलोया (ward no 28) ki पार्षद निर्मला देवी ने SDE Jagdeep Singh JE Sanjeev Kumar ki मौजूदगी में हाउस इंडिकेटर लगाने का कार्य शुरू करवाया जिससे मलोया कॉलोनी में आने जाने लोगों को फायदा होगा। मलोया के लोगों कि पुरानी डिमांड को पूरा किया मलोया के लोगों ने पार्षद निर्मला देवी ,दिलावर सिंह का बहुत धन्यवाद दिया ।

निर्मला देवी के साथ बलवंत सिंह jassal, महबूब अली नवाब,,राम बाबू सिंह,सतीश कुमार दीपू,ऋषि कुमार, मंजीत सिंह,संजय सिंह,राजेश कुमार राजू, अजय धीमान ,सतनाम सिंह, इंद्रजीत सिंह, अमर पुहल,वेदपाल, और अन्य साथी शामिल थे।

About vira

Check Also

हरियाणा में लगातार डीटीपी और पुलिस विभाग मिलकर कर रही है अवैध निर्माण पर कार्रवाई

पूरे हरियाणा में लगातार डीटीपी विभाग और पुलिस मिलकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share