चंडीगढ़-आज सेक्टर 39 में यूथ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब द्वारा दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेण्ट की शुरुआत स्थानीय पार्षद श्रीमती ग़ुरबक्श रावत व थाना प्रभारी श्री नरिंदर पटियाल ने की। पार्षद ने बताया कि यह टूर्नामेण्ट सेक्टर 39 C की रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से संभव हुआ है, जिन्होंने सेक्टर 39 के यूथ को खेलने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया है और यूथ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब का गठन किया। सेक्टर 39 के युवा अक्सर एक बड़े खेलने के मैदान के लिये गुज़ारिश किया करते थे जहां क्रिकेट खेला जा सके। उन्होंने बताया कि क्लब के सहयोग से सेक्टर 39 के इस ग्राउंड को पूरी तरह साफ़ करवा कर क्रिकेट पिच बनवाई गई है ताकि खिलाड़ी यहाँ खेल सकें।

इस टूर्नामेण्ट में क़रीब 45 टीमें भाग ले रहीं हैं। रविवार शाम इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा और विजेयतायों को इनाम वितरित किए जाएँगे। थाना प्रभारी ने युवायों को नशे से दूर रहने व ट्रैफिक नियमों की पालना करने की नसीहत दी। नरिंदर पटियाल ने कहा कि चालान से बचने के लिये नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए। रावत ने कहा कि ऐसे टूर्नामेण्ट होते रहने चाहिए ताकि युवा अपना हुनर तराशें व आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलें। मौक़े पर क्लब से हरिभूषण शर्मा, सतनाम सिंह सत्ती, सुखनंदन, रजिंदर रावत, बाबू लाल, सुधीर सेनी, अंकुश, शिव लाल, शैंटी ठाकुर, गोगी, इन्द्र सिंह, नरिंदर संधु, तथा ख़ास मेहमान दलविंदर सेनी, रोशनलाल बडोनी, राकेश बरोटिया, पंकज गुप्ता, इन्दरपाल सिंह, निम्मी शर्मा, सरोज राणा, अनु, परदीप महाजन इत्यादि मौजूद रहे।