दिल्ली मेट्रो अपनी किफायती यात्रा और सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियोस को लेकर अक्सर चर्चा में बना रहता हैं। वही, दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया हैं। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस वायरल वीडियो में एक कपल चलती मेट्रो में किस करता नज़र आ रहा हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल के साथ दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो द्वारका मोड़ के पास का बताया जा रहा है। साथ ही वीडियो में मेट्रो के अनाउंसर द्वारा अगले स्टेशन द्वारका मोड़ आने की घोषणा की जा रही है। हालांकि, एएनवी न्यूज़ मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मेट्रो के अंदर के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद से डीएमआरसी (DMRC) से इस कपल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब दिल्ली मेट्रो से इस तरह का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग डांस करते, सीट के लिए एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे थी। साथ ही कई कपल्स चलती ट्रेन में अश्लील हरकतें और कई लोग मेट्रो में अमर्यादित कपड़ों यात्रा करने को लेकर चर्चा के केंद्र में आए थे। आए दिन दिल्ली मेट्रो में ऐसी कोई न कोई घटना होती ही रहती हैं। इससे पहले भी ऐसी काफी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
वही, अब DMRC ने मेट्रो में ऐसी घटनाओं को देखते हुए डांस वीडियो और रील्स बनाने वालों से निपटने के लिए जुर्माने का प्रावधान किया था। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी, लेकिन इसके बावजूद भी मेट्रो के अंदर अश्लील हरकत करने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बल्कि, और बढ़ती ही जा रही हैं। जिसके चलते DMRC को इसके लिए कोई ठोस कदम उठाना ही चाहिए।