Breaking News

जीरकपुर के ग्रीन लोटस उत्सव प्रोजेक्ट पर लगी अदालत की रोक

जीरकपुर/ संदीप सिंह बाबा/ बढ़ते कदम

जीरकपुर – जीरकपुर की 200 फूटी सड़क पर बने ग्रीन लोटस उत्सव प्रोजेक्ट पर पिछले पौने चार साल से लगी अदालत की स्टे को आखिर माल विभाग के अधिकारियों को अपने रिकार्ड में दर्ज करना ही पड़ा इससे पहले बिल्डर द्वारा अपने रुतबे का फायदा उठाते हुए अभी तक इन हुकमों को माँल विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज होने से बचाया हुआ था लेकिन अब बिल्डर के अपने ही नज़दीकियों द्वारा माँल विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर इन अदालती हुक्मो को विभाग के रिकार्ड में दर्ज करवाने की कार्रवाई करवा दी है जिक्र योग्य की जिस जमीन पर ग्रीन लोटस उत्सव प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है उस जमीन का पहले ही परल ग्रुप की जमीनों के साथ अदला-बदली को लेकर झंझट चल रहा है यह भी बताना जरूरी है कि जिस जगह पर अदालत द्वारा करीब पौने 4 साल पहले स्टे लगा दी गई थी उस जगह पर अब मल्टीस्टोरी इमारत तैयार हो चुकी है और मालूम पड़ा है कि उसमें से काफी फ्लैट बिक भी चुके हैं जिन निवेशकों द्वारा इस प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदे हुए हैं उनको इस प्रोजेक्ट पर अदालत की रोक लगे होने की सूचना मिलने पर उनकी रातों की नींद उड़ गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस जमीन पर उक्त प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है उस जमीन को बेचने वाले व्यक्ति की लड़कियों गुरदीप कौर व अन्य ने अपने पिता की जमीन की बाँट के समय उनके साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए माननीय डेराबस्सी की अदालत से प्रोजेक्ट के खसरा नंबर 746, 792, 798 व् 1310/793 पर 20 सितंबर 2019 को स्टे लगवा दी थी लेकिन माल विभाग के अधिकारियों ने अदालत के हुकुम को दरकिनार करते हुए अभी तक स्टे आर्डर को अपने रिकार्ड में दर्ज नहीं किया था लेकिन पिछले 1 हफ्ते से प्रॉपर्टी बाजार में चल रही खलबली के बाद आखिर यह अदालत के हुक्म तामिल होने जा रहे हैं जिसकी पुष्टि संबंधित पटवारी तजेंद्र सिंह ने भी कर दी है संपर्क करने पर पटवारी ने बताया कि अदालत के हुकुम को माल विभाग के रिकार्ड में दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है जो देर रात तक कंप्लीट हो जाएगी इस संबंध में बिल्डर अमित मित्तल ने कहा कि वह शहर से बाहर है और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है

About ANV News

Check Also

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘हम बनाएंगे चंडीगढ़ को तंबाकू मुक्त’

यूटी चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव और इस अवसर के मुख्य अतिथि श्री यश पाल गर्ग …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share