Breaking News
Sarkaghat News

वर्षा प्रभावितों को राहत व एनएच निर्माण कंपनी के ख़िलाफ़ माकपा छेड़ेगी अभियान

सरकाघाट : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरकाघाट लोकल कमेटी की बैठक साथी बीडी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।कमेटी के सचिव भपेंद्र सिंह ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी मीडिया को देते हुए कहा कि पार्टी अगले कल से वर्षा प्रभावित गांवों और परिवारों में जनसम्पर्क शुरू करेगी और प्रभावितों की समस्याओं बारे 25 सितंबर को एसडीएम सरकाघाट और धर्मपुर को माँगपत्र सौंपेगी।

हालांकि, वर्षा से हुए नुक़सान की भरपाई के लिए सरकार कई तरह की घोषणायें और मदद के दावे कर रही है लेकिन धरातल पर जनता को बहुत सी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है।सरकार की तरफ़ से वेघर हुए परिवारों को केवल दस दस हजार रुपये की ही राहत मिली है।बेघर हुये परिवारों को ठहराने की भी उचित व्यवस्था नहीं कि गई है।अभी भी उन्हें अपने रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर ही ठहरना पड़ रहा है।

ख़तरे वाली जगहों की अधिसूचना जारी नहीं हुई है।पार्टी द्धारा इस सबकी पूरी जानकारी एकत्रित की जाएगी और प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाई जाएगी।इसके अलावा गावर और सूर्या कंस्ट्रक्शन कंपनी द्धारा अवाहदेवी से सरकाघाट बरोटी की तरफ़ राष्ट्रीय उच्च मार्ग के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही औऱ बरसात के बाद कार्य सुचारू रूप से शुरू न होने के ख़िलाफ़ 3 अक्तूबर को सरकाघाट में प्रदर्शन किया जायेगा।इसके अलावा सरकाघाट अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति तथा डायलिसिस की क्षमता बढ़ाने की भी मांग की गई।

आवारा पशुओं और कुतों की समस्या का स्थायी समाधान करने तथा जाहु में हवाई अड्डे का निर्माण करने के अलावा सरकाघाट नगर परिषद क्षेत्र में कूड़ा करकट का सही तरीके से निपटान करने बारे भी प्रस्ताव पारित किया गया।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि माकपा वर्षा के कारण हुई तबाही से निपटने व भरपाई के लिए केंद्र सरकार को इसे जल्दी राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और हिमाचल सरकार को एक मुश्त दस हजार करोड़ रुपये का पैकेज जारी करना चाहिए लेक़िन भाजपा की केंद्र सरकार इसमें भी भेदभाव और राजनीति कर रही है।भाजपा के सांसद भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।माकपा इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती है और जल्दी राहत पैकेज जारी करने की मांग करती है।बैठक में दिनेश काकू,मान सिंह, सुरेश शर्मा, सुरेश शननी, सुरेश राठौर, दिनेश ठाकुर, प्रमिला पठानिया,करतार सिंह, मिलाप चंदेल,प्रकाश सकलानी, बाला राम इत्यादि कमेटी सदस्य शामिल हुए।

About ANV News

Check Also

Himachal News

उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस अवसर पर शतायु मतदाता किए सम्मानित

चंबा। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को बचत …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share