Breaking News

गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई में पहुँचे सीपीएस राम कुमार चौधरी 

(सुरिंदर)- नालागढ़ गवर्नमेंट मॉडल आईटीआई में स्कालरशिप अवार्ड प्रोग्राम के  तहत एक  कार्यक्रम आयोजित किया गया  इस प्रोग्राम में सीपीएस रामकुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की  बेटियाँ स्कालरशिप प्रोग्राम पी एंड जी कंपनी द्वारा स्पॉन्सर किया गया पी एंड जी कंपनी द्वारा पिछले साल से बेटियाँ स्कालरशिप प्रोग्राम शुरू किया गाया था अमूमन देखा जाता है कि आईटीआई में लड़कियों कि भागीदारी कम देखी जाती है इसलिए आईटीआई इंस्टिट्यूट में ट्रेड ट्रेनिंग में लड़कियों का दाख़िला ज़्यादा से ज़्यादा हो ताकि बेटियाँ भी इंजीनियरिंग ,साइंस ,मैथ्स ,टेक्निकल जैसे  ट्रेड करके अपने पैरों पर खड़ी हो सके इस अवसर पर वुमन आईटीआई कि छात्रायाएं जो फर्स्ट ईयर में मेरिट लिस्ट में आयी है उन्हें भी सीपीएस राजकुमार चौधरी ने स्कालरशिप देकर सम्मानित किया  |

सीपीएस रामकुमार चौधरी ने बताया की पी एंड जी कंपनी की तरफ़ से तक़रीबन 60 छात्रायों को स्कालरशिप देकर सम्मानित किया गया है और वह भी अद्योगों के साथ मीटिंग करके ये प्रयास करेंगे की बीबीएन क्षेत्र में लड़कियों और लड़कों को ज़्यादा से ज़्यादा रोज़गार मिल सके उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी है की उद्योगों में प्रदेश सरकार अब सीधी भर्तियाँ करवायेंगी और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट के माध्यम से ही भर्तियाँ की जायेंगी |

About ANV News

Check Also

राजस्थान रोडवेज बस रोड पर खड़े ट्रक में जा टकराई

 राजस्थान  रोडवेज बस जो कि आज बल्लभगढ़ से सवारियां लेकर राजस्थान भरतपुर जा रही थी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share