Breaking News
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh : पंचायत पुंदर के बार्ड 6 गांव सूजन्ता के 11 घरों मे आई दरारे, लोगों ने अपने घरों को किया खाली|

नूरपूर (संजीव महाजन), नूरपूर ब्लाक की पुंदर पंचयात के वार्ड 6 के पास लगी पहाड़ी धसने से पास मे रह रहें 11 घरों मे दरारे आ गई हैं. पंचयात प्रधान रमना देवी ने तुरंत मौके पर जाकर जायजा लिया ओर तुरंत इसकी सूचना नूरपुर प्रशासन को दीं. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार नूरपुर राधिका अपने स्टॉफ कानूनगो मनोज कुमार, पटवारी जोंटा ममता, पटवारी भड़वार राजेश कुमार व पंचायत सचिव संजय के साथ मौके पर पहुंची ओर स्थिति का जायजा लिया| (Himachal Pradesh)

उपप्रधान महेंद्र सिंह ने बताया की वार्ड न 6 मे पहाड़ी धसने से 11 घरों को दरारे आए गई हैं. आज मौका देखने तहसीलदार नूरपुर स्टॉफ सहित मौके पर पहुंची. तहसीलदार पीड़ित परिवारों से मिली ओर पीड़ित परिवारों को तिरपाल व राशन इतियादी भेंट किया|

स्थानीय निवासी ललित कुमार उर्फ़ राजू ने बताया की पहाड़ी धसने से 11 घरों ने दरारे आ गई हैं. आज मौके पर तहसीलदार नूरपुर व स्टॉफ मौके पर पहुंचा. प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवारों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया हैं ओर पीड़ित परिवारों को तिरपाल व राशन इतियादी भेंट किया गया| (Himachal Pradesh)

कानूनगो मनोज कुमार ने बताया की आज हम तहसीलदार के साथ मौका देखने के लिए आए हुए हैं. पहाड़ी धसने से 11 घरों को दरारे आई हैं. पीड़ित परिवारों को प्रशासन की तरफ से तिरपाल व राशन दिया गया हैं. पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया हैं|

तहसीलदार नूरपुर राधिका ने जानकारी देते हुए बताया की पुंदर पंचायत के वार्ड न 6 मे पहाड़ी धसने से 11 घरों को दरारे आई हैं. पीड़ित परिवारों को प्रशासन की तरफ से तिरपाल व राशन दिया गया हैं. पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया हैं| (Himachal Pradesh)

About ANV News

Check Also

Baddi News

आपका दिया हुआ खून किसी के लिए हो सकता है जीवनदायक – सी.पी.एस.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नगर परिषद बद्दी में रक्त दान शिविर का आयेाजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share