
संघर्षमयी समिति शिमला द्वारा करवाया जाने वाला क्रिकेट महासंग्राम कप 2023-24 जिसके दूसरे जोन का शुभारंभ आज नडुखर जोन में किया गया।
आज के दिन के मुख्य अतिथि श्रीमति मोनिता चौहान जिला परिषद सदस्य व डायरेक्टर हिलक्विन रहे।
आज के ओपनिंग समारोह में स्थानीय जिला परिषद सदस्य चुन्नी लाल गर्ग पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा जी, पूर्व प्रधान परिषद के प्रधान वीरेंद्र सिंह ठाकुर ( बिंदु भाई), पूर्व प्रधान राजेंद्र ठाकुर, प्रधान जनोल जीत सिंह ठाकुर, प्रधान कोहबाग परवीन ठाकुर , पूर्व सैनिक व समाज सेवी रत्न सिंह कंवर जी उपस्थित रहे।
संघर्षमयी समिति शिमला द्वारा आयोजित करवाया जाने वाला यह टूर्नामेंट विद्यापीठ शिमला IIT/ Medical द्वारा स्पॉन्सर करवाया जा रहा है ।
प्रवक्ता अनिता शर्मा ने यह जानकारी दी।
