Breaking News

क्राईम ब्रांच नें पकडी अवैध अग्रेजी शराब, 15 पेंटी सहित 1 काबू

पंचकूला/28 जुलाई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह के निर्देशानुसार जिला में अवैध शराब की रोकथाम करनें हेतु पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम गठित करके अवैध शराब का धंधा करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 27.07.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें अवैध शराब की 180 अग्रेजी बोतलों के साथ आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किया गये आरोपी की पहचान आकाश सोनकर पुत्र तिलक राज वासी गाँव भैरो की सैर कालका पंचकूला उम्र 29 साल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27.07.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम अपराधो की रोकथाम हेतु कालका क्षेत्र मे मौजूद थी तभी पुलिस को सूचना मिली की उपरोक्त व्यक्ति आकाश सोनकर वासी भैरो की सैर कालका जो की ऑटो रिपेयर की दुकान चलाता है जिसकी आड में वह अवैध शराब की धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें सूचना मुताबिक उपरोक्त व्यक्ति दुकान पर जाकर रेड की और जो दुकान के बेसमेंट में बने कमरो को चैक करनें पर 15 अग्रेजी शराब रोयल स्टेग की पेटींया बरामद की गई । जिस शराब बारें व्यकित से लाईंसेस इत्यादि पुछा गया जो कोई लाईंसेस पेश ना कर सका । जिस आरोपी के खिलाफ थाना कालका में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरप्तार करके पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

About ANV News

Check Also

Faridabad News

Faridabad News: विधानसभा-लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड़ में नज़र आई राजनीतिक पार्टियां

हरियाणा के फरीदाबाद में जैसे-जैसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share