Sunday , September 8 2024
Breaking News

सरकाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओ के लिए उमड़ा हुजूम

सरकाघाट। बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी सैंटरो में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओ की नौकरी पाने के लिए सरकाघाट में भारी भीड उमड़ पडी, वहीं कुछ गरीव पात्र जरूरतमंद युवतियो के आमदन प्रमाण पत्र समय पर नही वन पाए है जिसकी वजह से करीव 50 पात्र युवतियां साक्षात्कार से वंचित रह गई है। हालांकि उन्होंने प्रशासन से साक्षात्कार की डेट बढाने की गुहार लगाई थी लेकिन यहां भी इनकी फरियाद नही सुनी गई बता दें कि बाल विकास परियोजना गोपालपुर में 25 सैंटरो में कुल 25 पद भरे जाने है जिनमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के चार पद और सहायका के 21 पदो को भरने के लिए सरकाघाट एसडीएम कार्यालय में साक्षात्कार देने के लिए कुल 130 उम्मीदवार पंहुचे। लेकिन पंचायत सचिवो की हड़ताल और पटवारी और तहसीलदारो की अनदेखी के चलते करीब 50 पात्र युवतियो के प्रमाण पत्र समय पर नही बन पाए है और वह साक्षात्कार से वंचित रह गई है।

हालांकि, कुछ युवतियो ने साक्षात्कार की डेट को बढाने का आग्रह भी किया था। ऐसी लड़कियों में रोष व्यप्त है कुछ गरीब घर की पात्र लड़कियों ने बताया कि कुछ तहसीलदारो द्वारा गरीव जरूरतमंद युवतियों को जरूरत से ज्यादा आमदन प्रमाण पत्र जारी किए गए है और जिसकी वजह से बहुत सी पात्र युवतियां आवेदन नही कर पाई है। ऐसी गरीब पात्र युवतियो ने जिनकी आमदन निर्धारित आमदन से ज्यादा दी गई, ऐसी कुछ युवतियों ने एसडीएम कोर्ट में दी ग़ई आमदन के खिलाफ अपील की है। जब तक एसडीएम का फैंसला नही आता है और नए आमदन प्रमाण पत्र नही बनते है तब तक होने वाले साक्षात्कार पर रोक लगाई जाए और साक्षात्कार की तिथि आगे बढ़ाई जाए।

About admin

Check Also

हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *