Breaking News

साइकिल का भी स्टैंड होता है लेकिन आम आदमी पार्टी और उनके पार्षदों का कोई स्टैंड नहीं

महिला कांग्रेस की प्रधान दीपा दुबे ने कहा की साइकिल का भी स्टैंड होता है, लेकिन आम आदमी पार्टी और उनके पार्षदों का कोई स्टैंड नहीं है। नगर निगम चुनावों में खुद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने फ्री पार्किंग शहर में करने का वादा किया था और अब जब सदन में नगर निगम पार्किंग फ्री का प्रस्ताव लाती है तो सबसे पहले आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट पार्षद ही विरोध करता है । पार्षद प्रेमलता को नसीहत देते हुए कहा है कि शहर के मुद्दों को लेकर जिस प्रकार आम आदमी पार्टी के नेता और आम आदमी पार्टी के 14 पार्षदों में गुटबाजी निगम सदन की बैठक में नजर आती है उसको ठीक करें और पार्षद प्रेमलता को कहां की दूसरों के घर में देखने से पहले अपने घर में झांक कर देखें। दीपा ने कहा की कुछ दिन पहले प्रेम लता ने अपने ही पार्टी के पार्षद जसवीर सिंह लाडी के खिलाफ अखबारों में प्रेस रिलीज दी थी 2024 के चुनावों को मध्य नजर रखते हुए गुटबाजी देखना को मिली थी । शहर के नागरिकों ने वोट लुभावनी वादों को देखते हुई आप आदमी पार्टी के पार्षदों को चंडीगढ़ के नागरिकों ने जिताया था। प्रेमलता और आप आदमी पार्टी की डमी महिला अध्यक्ष या आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कोई है तो यह बता दें कि क्या शहर में बिजली, पानी, पार्किंग, कुछ फ्री हुआ है या टैक्स फ्री शहर हुआ है क्या?

दीपा दुबे ने कहा कि पार्षद प्रेमलता शायद भूल गई हैं की चुनाव से पहले पार्षद प्रेमलता और उनके कुछ साथी पार्षद और उनके नेता कांग्रेस पार्टी से ही थे। तब भी अपने स्वार्थ के लिए प्रेम लता और उनके साथियों ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़कर आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था। जिस स्वार्थ की भावना के साथ कांग्रेस पार्टी के साथ दगाबाजी कर प्रेम लता और उनका साथी गया थे। उसी प्रकार से कुछ स्वार्थ के लिया बबला जी और पार्षद काला बीजेपी में गए हैं।
महिला प्रधान ने कहा की कांग्रेस को नसीहत देने से पहले अपने संगठनहीन संगठन को अस्तित्व में लाए आप की हाई कॉमन को खुद ही अपनी चंडीगढ़ यूनिट पर भरोसा नहीं है । कांग्रेस पार्टी के पार्षद एकजुट होकर शहर के नागरिकों की आवाज नगर निगम सदन में उठाते हैं और उठाते रहेंगे।कांग्रेस पार्टी हमेशा नागरिकों के साथ खड़ी है और खड़ी रहेगी।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share