Breaking News
Himachal News

लाहुल स्पीति मे हसीन वादियों के बीच अपना हुनर दिखाएंगे देशभर से आए साइकिलिस्ट

लाहुल के बरबोग में शनिवार को तृतीय हिमालयन ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज प्रतियोगिता होगी। देशभर से आए साइकिलिस्ट लाहुल स्पीति मे हसीन वादियों के बीच अपना हुनर दिखाएंगे। बरबोग मे आयोजित हो रही दो दिवसीय तृतीय हिमालयन “ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज” में देशभर से साइकिलिस्ट लाहुल पहुँच चुके हैं। लाहुल स्पीति साइक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि इस बार भी ग्रे गोस्ट एमटीबी चैलेंज देशभर के साइक्लिस्ट के लिए लाहुल स्पीति मे आयोजित की जा रही है।

संघ की और से तीसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें दो केटेगरी रेस होगी। 16 सितंबर को एक्सीएम क्रॉस कंट्री मैराथन होगी जो बरबोग, लपचांग, छेलिंग, यूरनाथ, केलांग, बिलिंग, ग्वाजांग पुल, कारदंग हो कर वापिस बरबोग पहुंचेगी इसमे पुरुष एलीट, अंडर 19 अंडर 14, मास्टर्स वर्ग, महिला वर्ग प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन 17 सितंबर को एक्सियो क्रॉस कंट्री ऑलंपिक केटेगरी होगी जो नए बरबोग कारदंग ट्रेल में होगी। संघ के अध्यक्ष सुशील तेहमोरपा ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षण ईनाम रखा गया है।

उन्होंने बताया कि संघ की और से तैयारियां जोरों शोर से चल रही है जिसमें संघ के सभी सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं का भी विशेष सहयोग मिल रहा है। देशभर के साइकिलिस्ट लाहुल पहुंच चुके हैं l प्रतियोगिता रोमांच से भरपूर रहेगी। उनका मानना है कि आज के डिजिटल युग में युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से संतुलित रखने के लिए संघ ने निर्णय लिया था लाहौल स्पीति मे ऐसे प्रतियोगिता आयोजित कर देश की साइक्लिंग प्रतिभा को आगे लाने के साथ युवाओं को जागरूक कर नशे से दूर शरीर को फिट रखने, पर्यटन को बढावा देने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइक्लिंग की और आकर्षित करने का लक्ष्य भी था। जिसका परिणाम युवाओं की साईकिल की और बढ़ती रुचि से देखा जा सकता है।

About ANV News

Check Also

Baddi News

आपका दिया हुआ खून किसी के लिए हो सकता है जीवनदायक – सी.पी.एस.

गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर नगर परिषद बद्दी में रक्त दान शिविर का आयेाजन किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share