Sunday , September 15 2024
Breaking News

Haryana News: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के खिलाफ साइक्लोट्रॉन यात्रा की शुरुआत की गई

यमुनानगर के साढौरा पुलिस चेक पोस्ट नाके पर नशे के खिलाफ साइक्लोट्रॉन यात्रा का यमुनानगर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता होने इस कार्यक्रम में भाग लिया। जिला अध्यक्ष ने बातचीत करते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों अनुसार हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे के खिलाफ साइक्लोट्रॉन यात्रा की शुरुआत की गई है। यह यात्रा हरियाणा के 22 जिलों से होती हुई नशे के खिलाफ जनता को दूर रहने का संदेश देगी आज देखा जा रहा है कि युवा नशे की चपेट में है|

माननीय मुख्यमंत्री ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से साइक्लोट्रॉन यात्रा का आगाज किया है। कल सुबह 6:00 बजे माननीय मुख्यमंत्री यमुनानगर के जगाधरी स्थित अग्रसेन चौक से साइक्लोट्रॉन यात्रा को हरी झंडी देकर रवाना करेंगे मुख्यमंत्री स्वयं इस यात्रा में शामिल होंगे। उन्होंने सभी लोगों से हर तरह के नशे से दूर रहने की अपील की है, ताकि एक स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके और उसमें अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने का मौका मिल सके। इस उद्देश्य से इस यात्रा का आगाज किया गया है। साइक्लोट्रॉन यात्रा में पुलिस कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं साथ ही यह लोग साइकिल पर सवार होकर लोगों को बोतल तोड़ो नशा छोड़ो का संदेश देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *