कलायत। डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि जिला में धान खरीद का कार्य शुरू किया जा चुका है। सभी मंडियों में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। धान खरीद कार्य के दौरान गेट पास, पर्याप्त स्टाफ, पीने के पानी, बिजली, शौचालय आदि सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर दुरूस्त होनी चाहिए।
डीसी प्रशांत पंवार कलायत की अनाज मंडी का दौरा करने के दौरान बोल रहे थे। डीसी ने कहा कि धान की खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, राईस मिलर्स को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। सीजन के दौरान अगर बरसात होती है तो जल निकासी की समूचित व्यवस्था के साथ कार्य करें। संबंधित एसडीएम अपने क्षेत्र की मंडियों में खरीद कार्य प्रक्रिया पर निरंतर निगरानी रखते हुए सीजन को संपन्न करवाना सुनिश्चित करें।
डीसी ने कहा कि जिला के सभी किसानों का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए ताकि सीजन के दौरान किसानों को गेट पास की समस्या नहीं आए। गेट पास के लिए संबंधित अधिकारी पर्याप्त स्टाफ की नियुक्ति पहले ही करें ताकि किसानों को इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। डीसी ने मंडी में नमी मापक यंत्रों से धान की नमी को नापा और शौचालय में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके बाद एसडीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर गेट पास व्यवस्था आदि की फीडबैक ली। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, डीएफएससी निशांत राठी, सचिव अरविंद श्योकंद, तहसीलदार दिनेश सिंह, मंडी प्रधान ऋषि पाल आदि मौजूद रहे।