Breaking News

यमुनानगर में एक नमक गोदाम के बाहर नमक के बैगों के नीचे मिला शव

यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नमक के बैगों  से अचानक बहुत बदबू आने लगी। और जब गोदाम मालिक ने वहां पर आकर नमक के बैगों को  हटवाया तो उसके नीचे एक व्यक्ति का शव गली सड़ी हालत में दबा पड़ा था। सिटी एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया  कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली थी आकर देखा तो नमक के बैगों के नीचे एक व्यक्ति का शव दबा पड़ा था ।जिसे यहां से निकलवा कर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। प्राथमिक दृष्टि से ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति यहां आकर रुका होगा  या यहाँ सो गया होगा।और किसी वजह से इसके ऊपर यह नमक के बैग इस पर  गिर गए जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई ।इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिनाख्त करवा कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके कि यह कौन है और कैसे यहां पर आया था फिलहाल पुलिस को आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला जिससे कि इसका पता लग सके।

About ANV News

Check Also

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share