यमुनानगर के इंडस्ट्री एरिया में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नमक के बैगों से अचानक बहुत बदबू आने लगी। और जब गोदाम मालिक ने वहां पर आकर नमक के बैगों को हटवाया तो उसके नीचे एक व्यक्ति का शव गली सड़ी हालत में दबा पड़ा था। सिटी एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिली थी आकर देखा तो नमक के बैगों के नीचे एक व्यक्ति का शव दबा पड़ा था ।जिसे यहां से निकलवा कर सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया। प्राथमिक दृष्टि से ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति यहां आकर रुका होगा या यहाँ सो गया होगा।और किसी वजह से इसके ऊपर यह नमक के बैग इस पर गिर गए जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई ।इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और शिनाख्त करवा कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है जिससे पता चल सके कि यह कौन है और कैसे यहां पर आया था फिलहाल पुलिस को आस-पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला जिससे कि इसका पता लग सके।
