Breaking News

बवानी खेड़ा में 32 वर्षीय युवक का दो महीने बाद मिला शव

वानी खेड़ा शहर में करीबन दो महीने से लापता युवक का शव आज जोहड़ में तैरता हुआ मिला जिससे शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और छानबीन शुरू कर दी थी। जिसकी नाकामयाबी के बाद आज उन्हें युवक का शव जोहड़ में तैरता हुआ होने की सूचना मिली। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए है। 

पुलिस जांच अधिकारी पवन ने बताया कि दिनांक 27 दिसंबर 2022 को बवानी खेड़ा निवासी राजू नामक युवक पुत्र प्रताप सिंह अपने घर से लापता हो गया था जिसके जोहड़ में डूबने की आशंका जताई थी इसको लेकर पुलिस और युवक परिजनों ने अपने स्तर पर युवक को खोजने के गोताखोरों की मदद से कई बार प्रयास भी किये परन्तु युवक का कोई सुराग नही लग सका था। आज परिजनों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जोहड़ में शव तैरता होने की सूचना मिली थी। जिसके शव की शिनाख्त परिजनों ने की है। परिजनों की और से अभी कोई बयान नही दिए गए है। मौके पर पहुच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया   

बताया कि उसका पुत्र राजू दिनाक 27 दिसम्बर 2022 से अपने घर से लापता था। जो कि खेती कार्य का करता था। और अविवाहिता था जिसकी उम्र करीबन 38 वर्ष थी। आज एक व्यक्ति द्वारा जोहड़ में शव तैरता हुआ देख उन्हें सूचना मिली थी जिसके हाथ पर बने निसान और उसके हुलिए से शव की शिनाख्त किं गयीं। हालांकि परिजनों कि और से युवक की उसके ही दोस्तो द्वारा घर से बुलाकर हत्या किये जाने की भी आशंका जाहिर की गई है।परिजनों की और से मृत मिले युवक के क्षयरोग और निमोनिया जैसी बीमारी से पीड़ित होने की बात कही है।


About ANV News

Check Also

आज राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में 

करनाल में आज सुबह 11 बजे जिला कांग्रेस की ओर से महात्मा गांधी चौंक पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share