हरियाणा के पानीपत शहर में रोहतक-जयपुर हाईवे पर सिवाह के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हाईवे पर रेलवे ओवरब्रिज पर किनारे लगी ग्रिल के साथ एक सूटकेस पड़ा मिला। राहगीरों ने उसे खोलकर देखा तो उनके पैरो तले की जमीन खिसक गई। सूटकेस में सामान नहीं, बल्कि एक महिला की डेड बॉडी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे राहगीरों की नजर सूटकेस पर पड़ी। उन्होंने सूटकेस खोला तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूटकेस के अंदर सामान की बजाय महिला का शव था। महिला का शव गली सड़ी हालत में था। मुंह पर टेप लगी थी, उसके हाथ पैर बंधे हुए थे।
सूटकेस के अंदर से कोई भी दस्तावेज वगैरह नहीं मिले, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके। राहगीरों ने वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही एएसपी मयंक मिश्रा, सेक्टर 29 थाना प्रभारी राकेश वर्मा, सीआईए और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की।
महिला के हाथ पैर को बांधकर शव को अटैची में पैक करके रोहतक बाईपास पर फ्लाईओवर पर फुटपाथ पर फेंका गया,
महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त,
Asp पुलिस दल-बल के साथ पहुंचे मोके पर,
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.