(दौलत चौहान)- पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत सुनेट पंचायत के साथ लगती सुनेट खड्ड में सोमबार सुबह एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शब मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई मृतक युवक की पहचान प्रदीप कुमार पुत्र रजिंदर कुमार निवासी सुनेट के रूप में हुई है,पंचायत प्रधान अंकुश कुमार ने बताया उन्हें सुबह करीब साढे सात बजे फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि सुनेट खड्ड में एक युबक का शव पड़ा है ।जिस पर तुरन्त फतेहपुर पुलिस को सूचना दी गई ।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुनेट खड्ड में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है युवक की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद होगा वहीं मृतक के परिजनों द्बारा लगाए जा रहे आरोपो की भी जांच की जाएगी ।