नई दिल्ली: राजधानी के कूड़े के पहाड़ों को हटाने की समय-सीमा अपने तय समय से अब पांच से छह साल देरी से हो पाएगी। स्थायी समिति का गठन न होने की वजह से अब कूड़े के पहाड़ों(लैंडफिल साइटों) को खत्म की समय-सीमा बदल गई है।
अब निगम ने तीनों लैंडफिल साइटों को खत्म करने की समय-सीमा दिसंबर 2028 रखी है। जबकि इससे पहले ओखला लैंडफिल की समय-सीमा दिसंबर 2024, भलस्वा की समय-सीमा दिसंबर 2025 और गाजीपुर की समय-सीमा दिसंबर 2026 रखी गई थी।