नालागढ़ के रामशहर में एक फौजी जिसका नाम जयपाल है उसपर पाँच अज्ञात लोगों द्वारा जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है जिसमे जयपाल बुरी तरह जख्मी हो गया और उसको इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में लाया गया गंभीर हालत को देखते हुए जयपाल को पीजीआई रेफेर किया गया
जय पाल ने वह जब अपने घर रामशहर में था तो किसी अज्ञात लडके का फोन आया कि जरूरी बात करनी है और जयपाल को चढ़क्की मोड़ पर बुला लिया । ज्यों ही जयपाल चढ़क्की मोड़ पर पहुंचा तो 5 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और बेहोश हो गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल ले गए। जयपाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसपर हॉकी और डंडों से हमला किया उसने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे उसके ससुर का हाथ है।
पिछले साल जयपाल की शादी हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई थीं बीते पाँच फरवरी को उसके ससुर ने अपने लोगों से उसकी मां और बहन का अपहरण करवाया था और उनके साथ मारपीट भी की थी जिसका मामला बरोटीवाला थाने में दर्ज है। पुलिस द्वारा उसकी छानबीन हो रही है। उसी सिलसिले में अब उसके ससुर ने उसपर जानलेवा हमला करवाया है।
इस बारे में डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि रामशहर थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है जिसके जयपाल नाम का युवक घायल हो गया है डीएसपी मानवेंदर ठाकुर ने बताया की आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है जो भी आरोपी है उन्हें जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा घायल जयपाल को इलाज और मेडिकल के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा दिया गया है