Breaking News

नालागढ़ के रामशहर में एक फ़ौजी जवान पर जानलेवा हमला 

नालागढ़ के रामशहर में एक फौजी  जिसका नाम जयपाल है उसपर पाँच अज्ञात लोगों द्वारा जान लेवा हमला करने का मामला सामने आया है जिसमे जयपाल बुरी तरह जख्मी हो गया और उसको इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल में लाया गया गंभीर हालत को देखते हुए जयपाल को पीजीआई रेफेर किया गया 

जय पाल ने वह जब अपने घर रामशहर में था तो किसी  अज्ञात लडके का फोन आया कि जरूरी बात करनी है और जयपाल को चढ़क्की मोड़ पर बुला लिया । ज्यों ही जयपाल चढ़क्की मोड़ पर पहुंचा तो 5 लोगों ने उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया  जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और बेहोश हो गया।

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में नालागढ़ अस्पताल ले गए। जयपाल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसपर हॉकी और डंडों से हमला किया उसने आरोप लगाया है कि इस हमले के पीछे उसके ससुर का हाथ है।

  पिछले साल  जयपाल की शादी  हुई थी लेकिन कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई थीं  बीते पाँच फरवरी को उसके ससुर ने  अपने लोगों से उसकी मां और बहन का अपहरण करवाया था और उनके साथ मारपीट भी की थी जिसका मामला बरोटीवाला थाने में दर्ज है। पुलिस द्वारा उसकी छानबीन हो रही है। उसी सिलसिले में अब उसके ससुर ने उसपर जानलेवा हमला करवाया है।

इस बारे में डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया  कि  रामशहर थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है जिसके जयपाल नाम का युवक घायल हो गया है डीएसपी मानवेंदर ठाकुर ने बताया की आपसी रंजिश का मामला सामने आ रहा है जो भी आरोपी है उन्हें जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा घायल जयपाल को इलाज और मेडिकल के लिए नालागढ़ अस्पताल भेजा दिया गया है

About ANV News

Check Also

राजेंद्र ठाकुर को बनाया गया भाजपा रेणुका मंडल का अध्यक्ष

रेणुका बीजेपी मंडल के पार्टी ने मंडल की कमान जिले के महामंत्री राजेंद्र ठाकुर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share