झील में नहाने उतरे एक 22 वर्षीय युवक की डूबने मौत हो गई है। मृतक की पहचान जीवन पाल पुत्र खीमा राम गांव घरवासड़ा तहसील बलद्वाड़ा के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है । शव का पोस्टर्माटम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।
युवक मां बाप का इकलौता बेटा था तथा करीब छह महीने पहले इसकी शादी हुई थी। घटना सोमवार दोपहर तीन बजे के करीब की है। जानकारी के अनुसार मृतक स्नान करने रिवालसर झील में उतरा और तैराकी करने लगा, लेकिन तैरते हुए वह एक दम से झील के अंदर समा गया और फिर बाहर नहीं निकल पाया।
स्थानीय युवकों ने उसे बचाने के लिए पानी में छलांग भी लगाई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वहीं, घटना की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई । स्थानीय साहसी तैराकों की सहायता से झील में सर्च अभियान चलाया गया। करीब डेढ़ घंटे तक चले इस सर्च अभियान के बाद झील में डूबे युवक को बाहर निकाला गया। इसके तुरंत बाद उसे नागरिक अस्पताल रिवालसर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। । मामले को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी बल्ह आईपीएस सचिन हीरेमठ ने की है।