Breaking News

बहादुरगढ़ में महिला सिपाही की मौत

बहादुरगढ़ में पुलिस में कार्यरत एक महिला सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ सल्फास की वजह से महिला सिपाही की हालत ज्यादा बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मृतक महिला पुलिसकर्मी के परिजनों ने पुलिस को बयां दिया है कि उसके सिर में दर्द था । इसी के चलते महिला सिपाही ने दवा के धोखे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिए। फिलहाल पुलिस ने मृतक महिला पुलिस कर्मचारी की माँ के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले को घरेलु कलह से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में कार्यरत महिला सिपाही इंदु ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन किया है। इंदु फिलहाल कोर्ट की गारद में तैनात है। वह अपने परिवार समेत बहादुरगढ़ के सदर थाने में बने सरकारी क्वार्टर में रहती थी। देर रात उसने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन इंदु को पहले शहर के मिशन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से उसे ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल लाया गया। डॉ हरिओम ने बताया कि जब महिला पुलिस कर्मचारी इंदु को अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत बेहद गंभीर थी। इसलिए उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन परिजनों के आग्रह के बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतक स्थित कायनोस हॉस्पिटल वेंटिलेटर लगी एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है इंदु की हालत वहां भी चिंताजनक बनी हुई है। 

हम आपको बता दें कि इंदु के पति सेना में कार्यरत हैं। हाल ही में वे छुट्टी लेकर घर आए हैं। पुलिस ने इंदु की माँ के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। सिटी थाना प्रभारी अशोक दहिया ने बताया कि पुलिस मामले को घरेलू कलह से भी जोड़ कर देख रही है।

About ANV News

Check Also

राम कुमार ने बद्दी में जांची सीवरेज, सफाई और यातायात व्यवस्था 

मुख्य संसदीय सचिव (नगर नियोजन, उद्योग एवं राजस्व) राम कुमार ने गत दिवस सोलन ज़िला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share