Breaking News

गुरमीत राम रहीम व वीरेश शांडिल्य को मौत के घाट उतारने की धमकी

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य को फोन पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी जिसकी सूचना वीरेश शांडिल्य ने पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से देखते हुए अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने एसएचओ अम्बाला सिटी राम कुमार को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए और थाना अम्बाला शहर में वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर आईपीसी की धारा 504, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शांडिल्य आज अपने पालिका विहार स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें उनके मोबाइल पर धमकी मिली और धमकी देने वाले की प्रोफाइल फोटो पर खालिस्तान का झंडा लगा हुआ था। शांडिल्य ने बताया कि धमकी देने वाले ने संत गुरमीत राम रहीम व उन्हें गालियां व अपशब्द कहे और संत गुरमीत राम रहीम को सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी दी और धमकी देने वाले ने वीरेश शांडिल्य को कहा कि जिस दिन जगतार सिंह हवारा बाहर आ गया, उस दिन तू भी नहीं बचेगा।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके दफ्तर पर 4 फरवरी 2023 को भी उनकी हत्या के लिए नकाबपोश हमलावरों ने हमला किया, जिस पर 4 फरवरी को ही अम्बाला पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन आज 5 दिन बीत जाने के बाद भी नकाबपोश हमलावर और गाड़ी चलाने वाला सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं हुए। शांडिल्य ने कहा कि अभी उनकी हत्या की साजिश के तहत हमला हुए को 48 घंटे नहीं हुए थे कि उन्हें फिर धमकी मिली कि जिस दिन हवारा बाहर आ गया, तू बचेगा नहीं और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम भी सुधीर सूरी की तरह मौत के घाट उतार दिया जाएगा। शांडिल्य ने कहा कि वह व उनका परिवार सुरक्षित नहीं है। अभी भी पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है और उनके निवास और दफ्तर पर कोई सुरक्षा नहीं है। जो उनकी हत्या होने के संकेत दे रहा है। यहां तो अपराधी सुरक्षा में लोगों को मार देते हैं। उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस उनकी सुरक्षा में चूक कर रही है और उनकी सुरक्षा में हाईकोर्ट ने 2018 में आदेश दिए थे, उस पर भी पुलिस चूक कर रही है। वहीं शांडिल्य ने कहा वैसे तो ना तो वह खुद और ना डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इन गीदडभकियों से डरने वाले है ना डरेंगे पर पुलिस को इस बारे चूक नहीं बरतनी चाहिए । शांडिल्य ने कहा पुलिस की चूक के कारण कोई अप्रिय घटना ना हो इसको पुलिस सुनिश्चित करें ।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनकी हत्या खालिस्तानी समर्थक, भिंडरावाला समर्थक, हवारा समर्थक, गैंगस्टर तो कर ही सकते हैं बल्कि इनकी आड़ में भूमाफिया भी उनकी हत्या की साजिश रच सकते हैं। शांडिल्य ने एक बार फिर दोहराया कि 4 फरवरी को उनकी हत्या की मंशा रखते हुए हमला हुआ, पुलिस उस पर इस बात को लेकर जांच करें कि वीरेश शांडिल्य की हत्या से किसको फायदा पहुंचना था और क्या कारण है कि आरोपियों की पहचान होने के बाद भी गृह मंत्री अनिल विज के जिला में आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। शांडिल्य ने कहा कि आज उन्होंने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, गृह सचिव भारत, मुख्यमंत्री हरियाणा, गृह मंत्री अनिल विज, मुख्य सचिव, गृह सचिव हरियाणा, डीजीपी हरियाणा, आईजी अम्बाला, एसपी अम्बाला, डीएसपी मुख्यालय अम्बाला, एसएचओ अम्बाला सिटी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनकी सुरक्षा को लेकर उनकी सुरक्षा की कैटेगिरी निर्धारित की जाएं ।

About vira

Check Also

हरियाणा में करंट लगते ही जलने लगा मजदूर हुई दर्दनाक मौत

यमुनानगर के खजूरी रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला जसलीन अली लेबर क्वार्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share