Breaking News

फरीदाबाद प्रधानमंत्री की जगमग योजना से प्रभावित बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक डागर

फरीदाबाद प्रधानमंत्री की जगमग योजना से प्रभावित होकर पृथला से बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक डागर ने पृथला विधानसभा के हर एक गाँव को रोशन करने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते दीपक डागर हर गांव में अपने निजी कोष से स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम कर रहे हैं इससे पहले भी दीपक डागर पृथला के कई गांव में स्ट्रीट लाइट लगवा कर गांव को रोशन किया है। इसी कड़ी में आज पृथला के फतेहपुर गांव में दीपक डागर करीब 200 स्ट्रीट लाइट लेकर पहुंचे जहां पर गांव वासियों के सहयोग से पूरे गांव में 200 लाइट लगवाने का काम किया जाएगा वही दीपक डागर ने बताया कि यदि यह लाइट कम पड़ती है तो वह और भी लाइट गांव में भिजवाने का काम करेंगे और पूरे गांव को रोशन करेंगे गांव की किसी भी गली में अंधेरा नहीं रहेगा

वही गांव के युवा साथी धर्मू फौगाट ने बताया कि दीपक डागर की ओर से एक बहुत अच्छी मूवी की शुरुआत की गई है जिससे गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है इसके चलते गांव में कोई भी गली में अंधेरा नहीं रहेगा और हम दीपक डागर के साथ हैं और उनके साथ रहकर पूरे इलाके अंधेरे को दूर करेंगे साथ ही दीपक डागर की ओर से चलाई गई सफाई अभियान से भी गांव साफ सुथरा और अच्छा दिखाई देगा।।

About ANV News

Check Also

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं

सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share