फरीदाबाद प्रधानमंत्री की जगमग योजना से प्रभावित होकर पृथला से बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीपक डागर ने पृथला विधानसभा के हर एक गाँव को रोशन करने का बीड़ा उठाया है जिसके चलते दीपक डागर हर गांव में अपने निजी कोष से स्ट्रीट लाइट लगवाने का काम कर रहे हैं इससे पहले भी दीपक डागर पृथला के कई गांव में स्ट्रीट लाइट लगवा कर गांव को रोशन किया है। इसी कड़ी में आज पृथला के फतेहपुर गांव में दीपक डागर करीब 200 स्ट्रीट लाइट लेकर पहुंचे जहां पर गांव वासियों के सहयोग से पूरे गांव में 200 लाइट लगवाने का काम किया जाएगा वही दीपक डागर ने बताया कि यदि यह लाइट कम पड़ती है तो वह और भी लाइट गांव में भिजवाने का काम करेंगे और पूरे गांव को रोशन करेंगे गांव की किसी भी गली में अंधेरा नहीं रहेगा
वही गांव के युवा साथी धर्मू फौगाट ने बताया कि दीपक डागर की ओर से एक बहुत अच्छी मूवी की शुरुआत की गई है जिससे गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है इसके चलते गांव में कोई भी गली में अंधेरा नहीं रहेगा और हम दीपक डागर के साथ हैं और उनके साथ रहकर पूरे इलाके अंधेरे को दूर करेंगे साथ ही दीपक डागर की ओर से चलाई गई सफाई अभियान से भी गांव साफ सुथरा और अच्छा दिखाई देगा।।