अगर आपने अभी तक अपना प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जालंधर में जिन लोगों ने अभी तक प्रापर्टी टैक्स नहीं भरा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर प्रशासन प्रापर्टी टैक्स न देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। आपको बता दे, कि गत दिवस जालंधर के नए कमिश्नर डॉ ऋषिपाल सिंह द्वारा प्रापर्टी टैक्स विभाग के अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी। इस बैठक में उन्होंने प्रापर्टी टैक्स विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा अभी तक प्रापर्टी टैक्स नहीं जमा करवाया गया है उनका दोवारा सर्वे कर उन्हें नोटिस भेजा जाए। आपको बता दे कि उनकी पहचान करने के लिए 10 स्टाफ सदस्यों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
