राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके के भजनपुरा थाना क्षेत्र के विजय पार्क में दो बदमाशों की दबंगई की घटना सामने आई है। इस दौरान उन बदमाशों का सामना करती हुई एक महिला की बहादूरी भी देखने को मिली है। दरअसल, सारा मामला यह हैं कि गली से गुजर रहे मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने सड़क पर खड़ी कार में ज़ोर की टक्कर मार दी। इसके बाद कार मालिक अभिषेक कश्यप अपनी मां के साथ घर से बाहर आए और बदमाशों का विरोध किया। लेकिन इस बात पर बदमाशों को गुस्सा आ गया और उन्होंने युवक पर पिस्टल तान दी। पिस्टल देखकर युवक तो घर के अंदर चला गया, लेकिन उसकी मां ने उन दोनों बदमाशों का डटकर सामना किया।
इस बीच, गुस्साए बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर युवक को गोली मारने की कोशिश भी करी, लेकिन महिला ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया। बल्कि, महिला तो डटकर उन बदमाशों के सामने खड़ी रही। महिला की बहादूरी के चलते आखिरकार बदमाशो को भी वहां से भागना ही पड़ा। इस मामले में भजनपुरा थाना पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। घटना सोमवार देर रात की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में जल्द ही दोनों लड़कों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी हैं।