Breaking News
Delhi News

Delhi : जी 20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने की नाकाबंदी।

G-20 सम्मेलन के मद्दे नजर राजधानी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर भी पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। रात 12:00 बजे से ही राजधानी दिल्ली में भारी वाहनों की एंट्री बंद हो गई है। दिल्ली बॉर्डर से केवल आवश्यक सामग्री के वाहनों को ही जांच के बाद दिल्ली में एंट्री करने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा सभी भारी वाहनों को बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 से यू टर्न दिलवाया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर पर रात 12:00 बजे से अब तक करीब 2000 से ज्यादा वाहनों को दिल्ली के अंदर एंट्री करने से रोका जा चुका है। दिल्ली के बॉर्डर पर 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक भारी वाहनों की एंट्री पर पाबंदी रहेगी। बहादुरगढ़ से सटे टिकरी बॉर्डर और झाड़ौदा के बॉर्डर पर पुलिस भारी मात्रा में तैनात की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर बनी हुई है। बहादुरगढ़ शहर के होटल और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। इतना ही नहीं संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है।

हम आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 2 दिन तक जी-20 सम्मेलन चलेगा। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि देश की राजधानी दिल्ली में आए हुए हैं। जिनकी सुरक्षा के मद्देनजर और जाम की स्थिति से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर पुलिस की सख्ती नजर आ रही है। आम लोगों के लिए भी एडवाइजरी पुलिस की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी है।

About ANV News

Check Also

Delhi Crime

Delhi Crime: बदमाशों के दबंगई का महिला ने डटकर किया सामना, CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

राजधानी दिल्ली के पूर्वी इलाके के भजनपुरा थाना क्षेत्र के विजय पार्क में दो बदमाशों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share