केलंग में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय बैठक जिला टास्क फोर्स का आयोजन उपायुक्त सम्मेलन कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राहुल कुमार ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लियाI जिला कार्यक्रम अधिकारी खुशविन्दर ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के उदेश्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत जिले में 10 मेधावी छात्राओं (5 दसवीं व 5 जमा दो) को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा जो छात्राएं नीट व जेई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं उनको भी वित्तिय सहायता दी जाएगी|
उन्होंने कहा कि पक्षपात लिंग चुनाव की प्रक्रिया का उन्मूलन बालिकाओं का अस्तित्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना व बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना है। इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह ज़िले में अधिक से अधिक गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अंतर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन करें। अधिक से अधिक प्रसव घरों में न करवाकर के सरकारी संस्थानों में करना सुनिश्चित करें I इसके साथ ही उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को भी निर्देश दिए कि स्कूल से पढ़ाई छोड़ने वाले बालिकाओं की संख्या शून्य करना सुनिश्चित करें ताकि जिला की कोई भी बालिका अशिक्षित न रहे।