नूंह की घटना में शहीद होमगार्ड के दोनों जवानों को शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा शहीद को दी जाने वाली आर्थिक मदद की मांग के साथ सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा जी के दिल्ली निवास पर आल इंडिया होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन (हरियाणा) के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी मांगों को लेकर दीपेंद्र हुड्डा जी से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमारे पास पूरी फोर्स नहीं है, इसलिए हर किसी को सुरक्षा नहीं दे सकते, दूसरी तरफ होमगार्ड के 2300 जवानों को बिना नोटिस के नौकरी से निकाल दिया।
उन्होंने कहा कि होमगार्ड जवानों को तुरंत नौकरी पर वापिस ले सरकार और उनकी जायज मांगों पर विचार कर उन्हें पूरा करे।