Breaking News

वन रैंक वन पेंशन की विसंगति दूर करने की मांग

वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर करवाने के लिए भूतपूर्व सैनिक बहादुरगढ़ में सड़कों पर उतर आए। कभी देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान अब बुढ़ापे में सड़कों पर सरकार के खिलाफ अपने हकों के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं। बहादुरगढ़ में शहीद भगत सिंह पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक भूतपूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन किया और देशभक्ति के नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारी पूर्व सैनिक लघु सचिवालय तक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों से जुड़ी तख्तियां भी ले रखी थी। भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि सरकार ने वन रैंक वन पेंशन स्कीम में जवानों और अफसरों की पेंशन के बीच भारी अंतर कर रखा है। बैटल केटेगरी में भी सैनिकों के साथ भेदभाव किया गया है। भूतपूर्व सैनिक की विधवा को भी बहुत कम पेंशन दी जा रही है, जिसे 50% करने की मांग की गई है। मिलिट्री सर्विस पे में भी जवान और अफसर के बीच काफी भेदभाव है। जिसे दूर करने की मांग की गई है। भूतपूर्व सैनिकों ने अग्निवीर योजना भारतीय फौज के अफ़सरों पर भी लागू करने की मांग की है। प्रदर्शन करते हुए पूर्व सैनिकों ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वह कभी पीछे नहीं हटे। अब अपने हकों के लिए भी लगातार संघर्ष करते रहेंगे जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती। भूतपूर्व सैनिकों की विधवा और सैनिक परिवारों की महिलाओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

About ANV News

Check Also

भाजपा नेताओं ने ओडिशा के बालासोर रेल हादसा पर जताया शोक

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share