Breaking News
Haryana News

Haryana News: आशा वर्कर्स की मांगें उचित, सरकार जल्द ले संज्ञान- कर्मजीत कौर

सिरसा। जिला परिषद सदस्य व समाजसेवी कर्मजीत कौर ने आशा वर्कर यूनियन की हड़ताल का समर्थन करते हुए, उनकी मांगों को उचित बताया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा हैं। एक तरफ तो सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा व महिलाओं के सम्मान की बात कर रही है और दूसरी तरफ लगातार महिलाओं की आवाज को अनसुना कर उनका अपमान किया जा रहा है। कर्मजीत कौर ने कहा कि आशा वर्करों को उनकी मेहनत के हिसाब से मेहनताना नहीं दिया जा रहा। कोरोना काल में इन वर्कर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर डोर-टू-डोर जाकर मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए किट वितरित की।

आशा वर्कर से 24 घंटे सरकार द्वारा काम लिया जा रहा है, लेकिन इसके बदले मात्र 4000 हजार वेतन देकर उनका दोहरा शोषण किया जा रहा है। काम के हिसाब से उन्हें 50 हजार रुपए वेतन मिलना चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले करीब 2 महीने से आशा वर्कर यूनियन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं और वे लगातार इन वर्कर्स की आवाज को बुलंद कर रही हैं। कर्मजीत कौर ने कहा कि आशा वर्कर्स की इस लड़ाई में वे तन-मन-धन से इनके साथ खड़ी हैं और जब तक इनकी मांगों का हल नहीं हो जाता, वे पीछे नहीं हटेंगी। उन्होंने धरना प्रदर्शन के दौरान अपनी कुर्बानी देने वाली वर्कर्स के परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की सरकार से मांग की।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share