युवा नेता आशीष ठाकुर एवं अरुण मराठा की सयुंक्त अगुवाई में डीबीएल कम्पनी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और कम्पनी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया,इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले कल मंडी मानवा निवासी लवली ठाकुर के ऊपर कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिस वजह से लवली ठाकुर चोटिल हो गया इससे गुस्साए ग्रामीण युवाओं ने कम्पनी के खिलाफ धरना दिया और मांग की है कि उक्त सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।
धरना लगभग 5 घण्टे तक चला बाद में पुलिस प्रशासन का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा ओर मौके पर युवाओं को शांत करने का प्रयास किया इसके बाद युवाओं ने परियोजना अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया उसके बाद आशीष ठाकुर एवं अरुण मराठा की सयुंक्त अगुवाई में बेरोजगार युवाओं का प्रतिनिधिमंडल परियोजना अधिकारी से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा गया,बेरोजगार युवाओं की पहली मांग थी कि शिक्षा के आधार पर 70 फीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए और जो केंद्र सरकार द्वारा तय किये गए किराए ओर समय सीमा है उसका पालन करके स्थानीय लोगो की गाड़ियां लगाई जाए और उसका अग्रीमेंट गाड़ी के मालिकों को दिया जाए |
बाहरी गाड़ियों को बाहर किया जाए,रघुनाथपुरा से मंडी भराड़ी तक रोज सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए,लेबर एक्ट के पालन करके स्थानीय युवाओं का वेतन और काम करने की सीमा निर्धारित हो,बाहरी सफाई कर्मचारियों को बाहर किया जाए और स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जाए और जो कम्पनी के शरारती तत्व है उनके खिलाफ तुरन्त कारवाही हो और उन्हें बाहर निकाला जाए कम्पनी प्रशासन ने युवाओ की सभी मांगों को माना और आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन मांगों को पूरा किया जाएगा आशीष ठाकुर ने कम्पनी को चेताया कि जल्द अगर मांगे नही मानी गई तो बहुत बड़ा आंदोलन कम्पनी प्रशासन के खिलाफ खड़ा किया जाएगा।इस मौके पर पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर,नौणी पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत,विनोद ठाकुर,मनु ठाकुर,देवेश,वसीम मूसा, राजेन्द्र,पंकज,मुनीश,मोनू,अनिल,रवि,आशीष,विजय,अमित,सोनू,विशाल,राम सिंह,बबलू,देव व सैकड़ों युवा धरने में सम्मिलित रहे