Breaking News

पंजाब सरकार द्वारा विभिन्न पदों के लिए विभागीय परीक्षा 15 मई से

चंडीगढ़, 18 अप्रैल
सहायक कमिश्नरों, अतिरिक्त सहायक कमिश्नरों/तहसीलदारों और अन्य विभागों के अधिकारियों की अगली विभागीय परीक्षा 15 मई, 2023 से 19 मई, 2023 तक होगी।
आज यहाँ इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब सरकार के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो अधिकारी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 28 अप्रैल, 2023 तक अपने विभागों के द्वारा परसोनल विभाग के सचिव और सचिव, विभागीय परीक्षा कमेटी (पी. सी. एस. शाखा), पंजाब सिवल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर भेजे गये आवेदन को किसी भी स्थिति में विचारा नहीं जायेगा, अधूरे आवेदन रद्द किये जाएंगे और कोई रोल नंबर जारी नहीं किया जायेगा जिसके लिए सम्बन्धित आवेदक ज़िम्मेदार होगा।
उन्होंने आगे कहा कि जिस उम्मीदवार को 10 मई, 2023 तक परीक्षाओं के लिए अपना रोल नंबर नहीं मिलता, वह ई-मेल ((supdt.pcs@punjab.gov.in) या टैलिफ़ोन ( 0172- 2740553 ( पी. बी. एक्स.-4648) के ज़रिये पी. सी. एस. शाखा के साथ संपर्क कर सकता है।

About ANV News

Check Also

मुक्तसर साहिब-फिरोजपुर मार्ग की हालत को लेकर व्यापक विरोध होगा

मुक्तसर साहिब – फिरोजपुर रोड की हालत काफी समय से खराब हो रही है। सड़क …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share