Breaking News

उप-मुख्यमंत्री ने किया नगनोली तलाब का लोकार्पण

उप-मुख्यमंत्री ने किया नगनोली तलाब का लोकार्पण
ऊना, 20 फरवरी – उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने नगनोली में 20 लाख रुपए की लागत से तलाब के सौंदर्यीकरण करने के उपरांत आज उसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि तलाब के बाहर ओपन जिम और ट्रैक का भी निर्माण किया जा रहा है जिससे क्षेत्र के लोगों को उसकी सुविधा उपलब्ध होंगी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र सिंचाई परियोजना के दूसरे चरण में लगभग 75 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी ताकि किसानों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए भी पानी की परियोजना तैयार की जा रही है क्योंकि बल्क ड्रग पार्क के लिए बिजली और पानी की आवश्यकता रहेगी। उन्होंने कहा कि हरोली विस क्षेत्र के तहत टाहलीवाल और पोलियां में दो ब्लैक स्पॉट है जिन्हें ठीक करने के लिए 75-75 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर स्थानीय प्रधान मेहताब ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About ANV News

Check Also

ट्रक यूनियन ओर सोसाइटी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया 21 लाख रुपये का चेक

ट्रक यूनियन नालागढ़ और ट्रक आपरेटर सोसायटी नालागढ़ के पदाधिकारी सी.पी.एस. राम कुमार चौधरी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share