(राकेश)- उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की कई बड़ी घोषणाएं
- सर छोटू राम द्वारा शुरू की गई जाट शिक्षण संस्था को हरियाणा सरकार देगी नियमित एनओसी
- 1939 में सर छोटू राम ने कैथल में रखी थी जाट शिक्षण संस्था की नींव
- डिप्टी सीएम ने जाट स्कूल परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए वर्ल्ड क्लास कोचिंग सेंटर शुरू करने का किया आह्वान
- डिजिटल लाइब्रेरी व कोचिंग सेन्टर के लिए डिप्टी सीएम ने अपने कोटे से संस्था को 51 लाख रुपये देने की घोषणा
- चौधरी देवीलाल ने नाम से बनने वाले इस सेंटर में यूपीएससी, एचपीएससी, नीट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा होगी
- उपमुख्यमंत्री ने हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जाट प्रबंधन समिति को एक सेन्टर शुरू करने को कहा और इसके लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की
- केंद्र सरकार ने भी जेजेपी की ग्रामीण इलाकों में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए देशभर में इसे लागू करने की आज बजट में की घोषणा, यह सराहनीय व स्वागत योग्य कदम – डिप्टी सीएम
- जेजेपी ने 25 सितंबर को हरियाणा के ग्रामीण इलाकों में 108 डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की शुरुआत महेंद्रगढ़ जिले के गांव बाछौद से शुरू की थी.