हांसी से कँवारी वाया सुल्तानपुर,उमरा तक बनेगी 33 फ़ीट चौड़ी सड़क, 40 करोड़ मंजूर।
गांव की कई गलियां एवं खेतों के रास्ते मंजूर।
गांव में ई लाइब्रेरी के लिए 5 लाख की ग्रांट देने की घोषणा। -पंचायत द्वारा जगह उपलब्ध करवाते ही गांव में पार्क,व्यामशाला तथा कम्युनिटी सेंटर बनाने की घोषणा।
उमरा के खेतों में बनी ढाणीयों के रास्ते के लिए 90 लाख मंजूर करने पर ढाणी वासियों ने जताया डिप्टी सीएम का आभार।
कँवारी- सुल्तानपुर रोड से धमाना तक एक करोड़ रुपये की लागत से रोड बनाने पर ग्रामीणों ने किया धन्यवाद।