छोटा भंगाल की धरमान पंचायत के गाँव नेर में घाटीवासियों की अटूट आस्था के प्रतीक देवादि देव गहरी नेर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आठ मार्च को बैजनाथ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि मेले में शरीक होने के लिए अपने मूल स्थल नेर से लाव लशकर तथा राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ के लिए अपने मूल स्थान नेर से रथ मे विराजमान होके रवाना हो चुके हैं बताते चलें कि देव श्री गहरी नेर इस दौरान बैजनाथ मे आज शाम को पहुंचेगे बैजनाथ में पहुंचकर चौबीन चौक में देव गहरी हराबाग तथा देव गहरी नेर का आपसी मिलन होगा।और कल 8 मार्च की सुबह दल बल के साथ बैजनाथ शिवरात्रि मे शिरकत करेंगे
Tags anv news dailyupdates dev gehri ner Himachal News latest news new daily news at first news on top news online news today News Updates
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …