टोहाना, 18 जुलाई। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने मेडिकल कॉलेज रसूलपुर की जगह पर तकरीबन 35 एकड़ में जीरी की पनीरी की बिजाई शुरुआत की। धान की पनीरी किसानों को निशुल्क दी जाएगी।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली कहा कि गांव रसूलपुर में संत शिरोमणी गुरु रविदास जी के नाम से बनाए जाने वाले मेडिकल कॉलेज की 35 एकड़ जमीन में धान की पनीरी की बिजाई की जा रही है ताकि बाढ़ की वजह से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन सभी किसानो को निशुल्क धान की पनीरी उपलब्ध कारवाई जा सके। उन्होंने रसूलपुर के सरपंच व सम्पूर्ण पंचायत सहित जागो दिशा सोच सही संगठन के सदस्यों को बधाई हुए कहा कि सभी ने मिलकर इस प्राकृतिक आपदा की स्थिति में बहुत नेक काम किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अभी कुछ समय है इसलिए जो बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र उसमें पानी उतरना शरू हो गया है। जिस भी किसानों की फसल प्रभावित हुई है उन सभी किसानो को संगठन के सदस्यों द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा को हम आपसी सहयोग से मिलकर निपटेंगे। जिन नागरिकों का नुकसान हुआ है, उसकी नुकसान की भरपाई सरकार करेगी। संकट के इस समय में नागरिक धैर्य रखें और घबराए नहीं, सरकार और प्रशासन उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस प्राकृतिक आपदा के समय भाईचारे का संदेश देते हुए एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए।
