Breaking News
Haryana News

प्रदेश में समान रुप से तेजी से हो रहा विकास : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 24 अगस्त। (सतीश बंसल) बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश तरक्की कर रहा है। बिना किसी भेदभाव के समान रुप से तेज से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका सहज रुप से पारदर्शिता से लाभ पात्रों को मिल रहा है। बिजली मंत्री वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक-एक कर लोगों की शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। (Haryana News)

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी प्राथमिकता है। रानियां विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दूंगा। हलका के लोग काम के लिए किसी भी समय उनके पास आएं, उनके कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलका में अनेक बड़ी परियोजनाओं पर काम चल रहा है। विकास के मामले में हलका को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसान, मजदूर, पिछड़े वर्गों के लिए नई-नई योजना बनाकर लागू कर रही है ताकि सभी वर्गों का उत्थान हो और प्रदेश का विकास हो। लोगों ने बिजली मंत्री के समक्ष पीने के पानी, नहर पानी, बिजली सप्लाई, पक्की सड़कें बनवाने सहित अन्य समस्या रखी। बिजली मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

बिजली मंत्री ने कहा कि चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग से भारत की पूरे विश्व में साख बढी है। यह हमारे इसरो के वैज्ञानिकों का अथक प्रयासों का परिणाम है, इसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तकनीकी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। पूरी दुनिया भारत का लौहा मान रही है। (Haryana News)

बिजली मंत्री से युवा संगठनों ने मुलाकात की। इस दौरान बिजली मंत्री ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाए, जिससे प्रदेश व देश की तरक्की में योगदान हो। युवा सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्ïदों के प्रति अपनी जिम्मेवारी को निभाएं। युवा नशे दूर रहें और दूसरों को इस बुराई से बचाएं। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि युवा जो भी समाज हित में जो भी कार्य या अभियान चलाएंगे, उसमें पूरा सहयोग दिया जाएगा।

About ANV News

Check Also

Deepender Hooda

इस सरकार के राज में हरियाणा के अंदर बेरोजगारी,महंगाई पूरी तरह से चरम सीमा पर है – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक बार फिर से हरियाणा की खट्टर सरकार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share