Breaking News

ग्राम योजना के तहत गांव हजवाना व कठवाड़ में जल्द पूरे हो विकास कार्य

(राकेश)- सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव हजवाना व कठवाड़ को गोद लिया गया है। जितने भी विकास कार्य गांव में चल रहे हैं, उन सभी को जल्द पूरा करने का कार्य संबंधित विभाग करें, ताकि आमजन को उसका सीधा लाभ पहुंच सके। आमजन को सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी समय-समय पर जागरूक किया जाए।

सांसद नायब सिंह सैनी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के दृष्टिगत अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों गांवों में स्वच्छता, पौधा रोपण, गंदे पानी की निकासी की समूचित व्यवस्था हो। गांव के दुधारू पशुओं का बीमा हो। विशेष कैंप लगाकर लोगों को बीमा करवाने के लिए जागरूक करें। स्कूल के भवन स्वच्छ हों, ताकि बच्चों को अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण करने के अवसर मिले। इसके साथ-साथ बच्चों को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर भी प्रदान करें। गांव में स्थापित तालाबों को अमृत सरोवर योजना में लेकर उनका सौंदर्यकरण किया जाए, साथ ही पानी को स्वच्छ करके कृषि कार्य में इस्तेमाल हेतू लिया जाए। तालाबों पर फुटपाथ हों, साथ ही सोलर लाईट की व्यवस्था हो, ताकि गांव के लोग इन स्थानों पर भ्रमण कर सकें।

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कृषि विभाग अपने विभाग से संबंधित जितनी भी योजनाएं हैं, उसके बारे में लोगों को जागरूक करें, साथ ही बागवानी विभाग किसानों को फलों के बाग लगाने के लिए बताएं। इस व्यवस्था से किसानों की आमदनी में ईजाफा होगा। उन्होंने कठवाड़ गांव के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पशुओं के लिए जो डिस्पेंशरी है, उसके दुरूस्तीकरण के लिए एस्टीमेट बनाए जाए। आंगनवाड़ी केंद्र भी सरकारी भवनों में शिफ्ट किए जाएं। दोनों गांवों में परिवहन विभाग बस क्यू शैल्टर स्थापित करें, ताकि ग्रामीणों को और बेहत्तर सुविधा मिल सके। गांव हजवाना में मिनी स्टेडियम का एस्टीमेट बनाया जाए और साथ ही नया पशु अस्पताल बनाने की प्रक्रिया में भी तेजी लाएं।

About ANV News

Check Also

हरियाणा में करंट लगते ही जलने लगा मजदूर हुई दर्दनाक मौत

यमुनानगर के खजूरी रोड पर प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाला जसलीन अली लेबर क्वार्टर …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share