(अँकित रतन)- जिला ऊना के दौलतपुर चौँक के समीप गांव पृथ्वीपुर में पिछले 7 दिनों से चल रही देवी भागवत कथा का समापन हुआ इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने देवी भागवत कथा का महत्व सुना और मां के भजनों पर झूमते हुए नजर आए यह भागवत कथा डोगरा परिवार की तरफ से करवाई जा रही थी जिसमें कथावाचक जगमोहन शास्त्री बद्दी वाले ने देवी भागवत का महत्व लोगों को समझाया इस मौके पर हर रोज काफी संख्या में लोगों ने देवी भागवत कथा के महत्व को समझा और और मां के इस भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.
