शनिवार को मां के दरबार में हरिद्वार से पहुंचे श्रद्धालु दम्पति तोश जैन और उनकी पत्नी मोनिका जैन ने लगभग एक किलोग्राम चांदी का छत्र चढ़ाया। श्रद्धालु की एक प्रतिष्ठित दवा कम्पनी है। पुजारी सन्दीप कालिया ने विधिवत मां के दरबार में दम्पति की हाज़री लगवाई व एवम लेख अधिकारी शम्मी राज ने मां की फ़ोटो देकर सम्मानित किया।
वहीं मां के दरबार रोजाना हज़ारों श्रद्धालु नतमस्तक होते हैं जोकि मां के दरबार में नकदी के साथ सोना चांदी आदि भी मां के चरणों में अर्पित करते हैं। वहीं अप्रैल माह में भी पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने एक किलो चार सौ इक्कीस ग्राम चांदी का छत्र चढ़ाया था। उससे पहले एक किलो दो सौ बीस ग्राम चांदी का छत्र श्रद्धालु द्वारा माँ के चरणों में चढ़ाया गया व पंजाब से आए एक श्रद्धालु द्वारा पांच किलो दो सौ चालीस ग्राम चांदी का छत्र मां के चरणों में अर्पित किया गया था।
जहां मां के दरबार में भक्त नकदी व सोना चांदी अर्पित करते हैं वहीं श्रद्धालुओं द्वारा मां के दरबार में गाड़ियां भी भेंट की गई हैं । दिल्ली के एक श्रद्धालु द्वारा जहां मंदिर न्यास को आल्टो कार दान स्वरूप दी वहीं मंदिर के लंगर को एक श्रद्धालु द्वारा गाड़ी दान दी गई थी। वित्त एवं लेखा अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि हरिद्वार से आए एक श्रद्धालु द्वारा मां के मंदिर में एक चांदी का छत्र चढ़ाया है जोकि लगभग एक किलोग्राम का है। माँ के मंदिर में रोजाना हज़ारों श्रद्धालु पहुंचते हैं व दिल खोलकर दान करते हैं।