Breaking News

ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालु ने  चढ़ाएं 2000 के 400 नोट 

 नोटबंदी के बाद इसे लोगों में दहशत कहा जाये या मां ज्वालामुखी के प्रति अगाध श्रद्धा की एक भक्त ने 2000 की नोट बंदी होने के बाद एकदम मां ज्वालामुखी के दरबार में पहुंचकर 2000 के 400 नोट यानी कुल 800000 मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ा दिए।

 गौरतलब है कि गत शुक्रवार को  ही केंद्र सरकार ने 2000 के नोट को बंद किया है और उसके तुरंत बाद एक श्रद्धालु द्वारा इतनी बड़ी रकम 2000 के 400 नोटों की चढ़ाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है।

 कई लोग इसे श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक मान रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे नोटबंदी की दहशत भी बता रहे हैं परंतु कुछ भी हो मां ज्वालामुखी के दरबार में चढ़ाई गई  रकम क्षेत्र के लोगों के विकास में काम आएगी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च होगी।

 एसडीएम ज्वालामुखी डॉ संजीव शर्मा ने बताया कि श्रद्धालु द्वारा यह राशि चढ़ाई गई है और मां के दरबार में कई बड़े से बड़े भक्त आते हैं जो अक्सर बड़ी-बड़ी सौगातें मां के चरणों में अर्पित करते हैं और बड़े-बड़े चढ़ावे मां के दरबार में अर्पित करते हैं।

यह उन श्रद्धालुओं की माता के प्रति गूढ़ आस्था है और ऐसे दानवीर श्रद्धालुओं का हम स्वागत करते हैं।

उन्होंने  बताया कि अभी सितंबर माह तक 2000 के नोट बैंक में बदले जा सकते हैं ऐसे में मां ज्वालामुखी के दरबार में यदि 2000 के नोट आते हैं तो निश्चित तौर पर उनका मंदिर को लाभ होगा।

 मंदिर के विकास कार्यों पर यह पैसा खर्च किया जाएगा।

About ANV News

Check Also

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने दी भावभीनी विदाई

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को स्थानीय लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share