बरोटीवाला स्थित हेलीपेड में मंगलवार को डारेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन(डीजीसीए) के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। इस दौरान हेलीकाप्टर हेलीपेड पर दो बार उतारा और हवा में उड़ाया। निरीक्षण टीम ने यहां पर कुछ खामियों को बताई तथा जल्द ही इसे पूरा करने के कहा गया।
निरीक्षण टीम में डीजीसीए क डायरेक्टर आपरेशन सलील पराशर, कैप्टन अमित गर्ग, कैप्टन सुदेश बहल, कैप्टन मसदून खान (पायलट) ने बरोटीवाला हेलीकाप्टर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दो बार हेलीपेट के ऊपर दो बार हवा में घुमा कर जांचा और उसके बाद टीम ने कार्यालय और रिस्पेशन का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को जांच कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान कैप्टन मसूद खान ने दमकल विभाग के कर्मचारियों व 108 एबुलेंस के कर्मचारियों को हैलीकाप्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अगर अपातकाल स्थिति उप्तपन्न होती है तो किस तरह से हेलीकाप्टर को फसें लोगों को बाहर निकाला जाए और उन्हें स्वास्थ्य सुविधा कैसे देनी है। साथ आग लगने के समय इंजन की आग को बुझाने की भी जानकारी दी।
इस मौके पर विमानन मंत्रालय की ओर से एक फायर टेंडर का भी जायजा लिया। इसके फायर सिलेंडर, होस, पंप का भी निरीक्षण किया तथा फायर कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। उन्होंन ेपुलिस को सुरक्षा का दायरा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।