बद्दी। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने वीरवार को जिला बद्दी पुलिस के तहत विभिन्न एरिया का दौरा किया। डीजीपी ने बद्दी पुलिस के अधिकारियों के साथ बढ़ते अपराध को लेकर अपराध बैठक कर विभिन्न बड़ी घटनाओं को लेकर फीडबैक लिया और जल्द से जल्द मामलों को सुलझाने के कड़े निर्देश दिए। डीजीपी ने नालागढ़ में 24 घंटे चलने वाले आईटीएमएस रूम का शुभारंभ किया जिसके बाद मेडिकल डिवाइस पार्क का जायदा लिया जहां बीते दिनों फायरिंग की घटना हुई थी। इसके अलावा डीजीपी ने बॉर्डर एरिया के साथ सटे बद्दी-नालागढ़ में चिट्टे के मामलों में बड़ी कामयाबी न मिल पाने पर नाराजगी प्रकट की।
डीजीपी ने कहा कि इस वर्ष अब तक 228 ग्राम के करीब चिट्टा पकड़ा गया है जो कि अधिक होना चाहिए था जिससे मैं असंतुष्ट हुं क्योंकि इस एरिया अधिक मामले पकड़े जाना चाहिए थे। उन्होंने बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला को इस कड़ी में ज्यादा से ज्यादा काम करने पर बल देने को कहा ताकि नशे पर लगाम लगाई जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि बद्दी में होटल कारोबारी पर एक करोड़ फिरौती व फायरिंग मामले में जल्द ही आरोपी हिरासत में होंगे। डीजीपी ने कहा कि अपराध की दृष्टि से देखा जाए तो पूरा बद्दी जिला संवेदनशील है इसलिए मैं समय-समय पर बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ का दौरा करता हूँ।