चण्डीगढ़ 23 जून, 2023. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा जैन ने आज यूटी सचिवालय में चण्डीगढ़ के विभिन्न अल्पसंख्यक समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये चलाई जा रही स्कीमों के सम्बंध में उनसे चर्चा की
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं चण्डीगढ़ की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्य पाल जैन भी उपस्थित थे।
इस बैठक में मुस्लिम, क्रिष्चन, सिख, बौध, जैन सहित विभिन्न समुदाय के लोगों ने भाग लिया। बाद में धन्यकुमार जिनप्पा ने सोषल विभाग के अधिकारियों से भी बातचीत की। धन्यकुमार जिनप्पा ने प्रतिनिधियों के विचार ध्यान से सुने। काफी सदस्यों ने निवेदन किया कि चण्डीगढ़ में भी अल्पसंख्यक आयोग बनाया जाना चाहिये।
सत्य पाल जैन ने समाज कल्याण विभाग की और से की जा रही गतिविधियों एवं विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी। धन्यकुमार जिनप्पा आज एक दिवसीय दौरे पर चण्डीगढ़ आये थे।