Breaking News

धर्मपुर कांगड़ा (टांडा) वाया संधोल बस सेवा शुरू

(रितेश चौहान)- धर्मपुर से टाँडा वाया संधोल बस सेवा विधिवत रूप से शुरू हों जाने से चार विधानसभा क्षेत्रों धर्मपुर जयसिंहपुर पालमपुर और जोगेंद्रनगर की जनता में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है इस बस सेवा को शुरू करने की माँग जनता द्वारा चिरकाल से की जा रही थी बीते रविवार को इस क्षेत्र की तीन पंचायतों का दौरा करने पर हर जगह जनता द्वारा इस बस की माँग करने पर विधायक चंद्रशेखर ने इस बस को शुरू करने को लेकर परिवहन निगम के एमड़ी को तत्काल आदेश दिए थे निगम के आला अधिकारियों द्वारा तमाम औपचारिकताएँ पूरी करने बाद इस रूट पर बस सेवा को वीरवार से आरएम धर्मपुर द्वारा पूजा अर्चना बाद हरी झंडी दिखाकर काँगड़ा के लिए रवाना किया ।

इस बस के चलने से समूचे धर्मपुर के लोग लाभान्वित होंगे । क़ाबिले गौर है की पिछले लंबे समय से इस बस को चलाने के लिए लोग बार बार मांग कर रहे थे क्योंकि यह बस मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए सीधी बस सेवा है और हर दिन क्षेत्र के दर्जनों लोग टांडा का रुख करते हैं ऐसे में इन लोगों को निजी वाहन या टैक्सी के लिए भारी भरकम किराया खर्च करने से निजात मिल जायेगी। आरएम धर्मपुर अनुसार यह बस धर्मपुर से सुबह सवा पांच बजे चलेगी जबकि संधोल से इसके चलने का समय सात बजे रहेगा और यह बस करीब दस बजे सुबह ही कांगड़ा पहुंचा देगी। वापसी में यह बस दोपहर दो बजे कांगड़ा से रवाना होगी और करीब साढ़े सात बजे धर्मपुर पहुंचेगी। संधोल क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए मात्र यह बस ही सीधी बस सेवा होगी। यह बस बहुत ही कम समय में लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। इस बस के चलने से क्षेत्र के लोग गदगद हैं और विधायक चंद्रशेखर का धन्यवाद कर रहे हैं।

संधोल सेवा विकास एवम् कल्याण समिति के सचिव गुलाब सिंह ने इस बस को चलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर का धन्यवाद किया है और आग्रह किया है की संधोल से सुजानपुर के लिए दोपहर 3 बजे के बाद कोई सरकारी बस सेवा नही है इसे भी बहाल करवाया जाए इसके अलावा बैजनाथ साँढा पतन संधोल रूट पर भी बस सेवा शुरू करवाई जाए। उन्होंने विधायक चंद्रशेखर से आग्रह किया है की संधोल सब डिपो है इसलिए सप्ताह में तीन दिन क्षेत्रीय प्रबंधक को भी यहां बैठे के आदेश जारी किए जाएं ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाए।वहीं विधायक चंद्रशेखर ने लोगों को आश्वस्त किया है की वे जनता की सेवा के मकसद से राजनीति में आए है इसलिए क्षेत्र जनता की जरूरत के मुताबिक जो भी मांग होगी उसे तुरंत पूरा किया जायेगा, उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है की जनहित में जो भी शिकायत या मांग हो वे बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं।

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share