Breaking News
Dharamshala News

Dharamshala News: ज़हरीले तेल में बना खाना खाने से चार लोगों की गई जान, फोरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा|

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं. दरअसल, विकास खंड धर्मशाला की घियाणा कलां पंचायत में एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत मामले में रसोई घर में प्रयोग होने वाले खाद्य तेल में जहर के लक्षण पाए गए हैं। जिस-जिस सब्जी में इस तेल का प्रयोग हुआ है, वह भी ज़हरीला बन गया। यह खुलासा फोरेंसिक लैब से आई प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ है। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के राज से धीरे-धीरे पर्दा उठने लगा है। हालांकि, हर किसी को यह सुनकर काफी अजीब लग रहा हैं कि खाने के तेल में ज़हर कहा से आया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं| (Dharamshala News)

फोरेंसिक विभाग की ओर से पुलिस को सौंपी गई रिपोर्ट में खाद्य तेल में जहर के लक्षण मिले हैं। इसी जहरीले तेल का प्रयोग होने के चलते ही एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार हुए थे। जिसमे से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अभी भी काफी बीमार चल रहे हैं। हालांकि, पुलिस इस जांच में जुट गई है कि तेल में किसी ने जहर मिलाया या यह तेल पहले से ही जहरीला था। गौर रहे कि घियाणा कलां पंचायत के एक परिवार की हालत खाना खाने के बाद 30 जुलाई को बिगड़ गई थी।

परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें प्राथमिक इलाज़ के बाद घर भेज दिया गया, लेकिन 31 जुलाई को परिवार के सभी सदस्य फिर से बीमार हो गए और सभी को गंभीर हालत में टांडा पहुंचाया गया। जहां पर अशनील कुमार और उनकी पत्नी सुमना देवी को गंभीर हाल में लुधियाना रेफर किया गया था। (Dharamshala News)

इसी बीच रास्ते में 4 अगस्त को अशनील की मौत हो गई, जबकि कुछ दिन उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर सुमना देवी को भी टांडा वापस भेज दिया, जिसने 15 अगस्त को दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के तीसरे सदस्य मोहिंद्र सिंह ने भी 16 अगस्त को दम तोड़ दिया, जबकि 18 अगस्त को परिवार के चौथे सदस्य बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई थी। एक के बाद एक परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई|

फोरेंसिक लैब से आई प्रारंभिक रिपोर्ट में खाद्य तेल और उससे बने अन्य पदार्थों में जहर के नमूने पाए गए हैं। तेल में यह जहर कहां से और कैसे आया, अब इसकी जांच पड़ताल की जाएगी। हालांकि, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हैं कि आखिर तेल में ज़हर कहा से आया| वहीं मौत के असली कारणों का पता अंतिम रिपोर्ट के बाद ही आएगा। (Dharamshala News)

About ANV News

Check Also

Himachal News

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज व्यवसायिक प्लान तैयार करने की कार्यशाला आयोजित की गई

धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा द्धारा आज अम्बेडकर भवन सजाओपीपलु में अपना व्यवसायिक प्लान तैयार …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share